RAWA RAJPUT ONLINE PORTAL
बच्चो को आगे बढ़ने के लिए, समय समय पर उच्च शिक्षित, सफल एवं विशेष योग्यता रखने वाले भाइयो एवं बहनो के मोटिवेशनल विचारो या वीडियो के माध्यम से प्रेरित करना
अगर आपको लगता है की आपने अपने जीवन में सफलता प्राप्त की है या आप समाज के लिए कुछ करने का हौसला रखते है या आपके जीवन से समाज को कोई प्रेरणा मिलती है तो आप अपने अनुभव को रवा राजपूत ऑनलाइन पोर्टल से जुड़कर समाज के समक्ष रख सकते है जिससे हमारे बच्चो एवं समाज को एक नई ऊर्जा प्राप्त हो।
अगर आप अपने उन विचारो एवं अनुभव को (जिनसे समाज के बच्चो या युवा पीढ़ी को कोई प्रेरणा या सीख मिले) वीडियो के माध्यम से समाज के समक्ष रखना चाहते है या रख सकते है तो नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर सबमिट करें। हमारी टीम आपसे कोर्डिनेट करके वीडियो ड्राफ्टिंग का प्रोसेस बताएगी और जल्दी ही आपके विचारो वाली वीडियो को पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
Name | Identity |
sanjeev rajput pintu baana jaipur | business men |
Sumit Kumar | Senior Leader in Supply Chain |
Dr. Surendra Rana | Scientist |
Abhey Kumar Rajput | Financial consultant |
आचार्य करणसिह | आचार्य, अध्यापन ,प्रवक्ता |
Amit Kumar | Gym trainer and health diet expert |
Kushal Veer Singh Tomar | Pharmaceuticals trader own revolta pharmaceuticals |
Devesh Rajput | IT ENGINEER |
V P Singh | Teacher |
अभिषेक | Motivation, Civil engineer, farmer |
Rajeshwer Chauhan | Electrical Officer Merchant Navy |
प्रहलाद सिंह | Teacher |
Ravinder Singh | Heartfulness Meditation Trainner |
Manoj Rajput | Working as PGT maths |
Arjun | Student |
Ankur Kumar | Doctor, Writer |
Sudhir Singh Verma | Government Servant |
आज के इस दौर में भी हमारे बच्चे कॉलेज एडमिशन या जॉब सम्बंधित सूचना के समय समय पर नहीं मिलने से भी पीछे रह जाते है। एजुकेशनल नोटिफिकेशन के माध्यम से हम लोग बच्चो को उनके स्टैण्डर्ड एवं प्रार्थमिकता के आधार पर समय समय पर सम्बंधित परीक्षा के विज्ञापन, परिणाम और काउंसलिंग/इंटरव्यू की जानकारी व्हाट्सप्प एवं कॉल के माध्यम से मुहैया कराएँगे
CSR फंडिंगCSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंडिंग का मतलब कंपनियों द्वारा समाज, पर्यावरण और समुदाय आधारित पहलों के लिए किए जाने वाले वित्तीय योगदान और निवेश से है।
छात्रवृति योजनारवा राजपूत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हमारे समाज के सदस्य प्रतिभाशाली बच्चो को अपने पूर्वजो के नाम से छात्रवृति प्रदान करते है जिससे समाज के बच्चो का आर्थिक सहयोग के साथ साथ मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन हो और वो बच्चे आगे बढ़कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करे
डिजिटल लाइब्रेरीजो बच्चे आर्थिक स्थिति की वजह से अपने करियर सम्बंधित पुस्तके, अध्ययन सामग्री या जरुरी मैगज़ीन नहीं जुटा पाते उनके लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जरुरी अध्यन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसका पूरा विवरण ऑनलाइन होगा और बच्चो के घर पर पठन - पाठन सामग्री पहुचायी जाएगी।
टॉपर्स - समाज के मेधावी एवं प्रतिभाशाली बच्चो को प्रोत्साहन योजनाप्रतिवर्ष जो बच्चे बोर्ड की परीक्षा में या किस प्रतियोगी परीक्षा में या किसी सरकारी/गैर सरकारी संस्थान में विशेष उपलब्धि प्राप्त करते है, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उनको सामाजिक प्रोग्राम में प्रोत्साहित किया जायेगा जिससे उन बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहेगी।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु स्टडी मटेरियल, ऑनलाइन क्लासेज एवं टेस्ट सीरीज की व्यवस्थाआज बहुत सरे शिक्षण संसथान लाखो रुपए लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करवाते है और स्टडी मटेरियल एवं टेस्ट सीरीज भी बहुत अधिक मूल्यों में उपलब्ध करते है। हम लोग विभिन्न इंस्टिट्यूट से संपर्क करके ये सभी सुविधा अपने बच्चो को निशुल्क उपलब्ध करवाते है।
जॉब ओरिएंटेड कोर्सआजकल कुछ वोकेशनल एवं शार्ट टर्म्स कोर्सेज ऐसे है जिनके आधार पर बच्चे कही भी जॉब प्राप्त कर लेते है जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त करके भी आजकल जॉब नहीं मिलती। आजकल सबसे ज्यादा प्रचलित कोर्स वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग हैं।
करियर काउंसलिंग सुविधाप्रति वर्ष जो बच्चे बोर्ड/कॉलेज की परीक्षा उत्तीर्ण करते है, उनके लिए एक्सपर्ट्स के माध्यम से बच्चो के मार्क्स और रूचि के अनुसार करियर सम्बंधित जानकरी उपलब्ध कराने की सुविधा मुहैया कराना।
शैक्षिक काउंसलिंगकक्षा 8 से कक्षा 10 के बीच पढ़ाई करने वाले बच्चो की काउंसलिंग एवं सुविधाओं हेतु एक योजना जिससे समाज के बच्चो में शिक्षा का प्रचार और प्रसार हो !