Mission Education

EDUCATIONAL MISSION 1

कक्षा 8 से कक्षा 10 के बीच पढ़ाई करने वाले बच्चो की काउंसलिंग एवं सुविधाओं हेतु एक योजना जिससे समाज के बच्चो में शिक्षा का प्रचार और प्रसार हो !

TEAM 1: COORDINATORS

जो भाई समाज के बाहुल्य संख्या वाले क्षेत्र में रहते हैं वो उस क्षेत्र के कोर्डिनेटर बन सकते हैं। तीन -चार गांव या कॉलोनी को जोड़कर भी एक क्षेत्र बनाया जा सकता हैं।
योग्यता : इसके लिए किसी भी एजुकेशन की जरुरत नहीं हैं बस समाज सेवा की भावना का होना जरुरी है और थोड़ा व्हाट्सप्प चलाना आना चाहिए।
कैसे अप्लाई करें : https://rawarajput.in/coordinators इस लिंक पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, अपने क्षेत्र और आस पास के गांव /कॉलोनी के नाम जहा से कक्षा 8 से कक्षा 10 के बच्चे आ सकते हैं।
इस फॉर्म को भरने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा। जैसे ही आप अप्लाई करेंगे तो उसके बाद डिजिटली उस क्षेत्र का एक व्हाट्सप्प ग्रुप बन जायेगा जिसके आप एडमिन होंगे।
कार्य क्या करना पड़ेगा : आप और हम मिलकर घर घर एक लिंक https://rawarajput.in/education8-10-form पंहुचायेंगे जिसको वो बच्चे या उनके अभिभावक भरेंगे जो कक्षा 8 से कक्षा 10 के बीच किसी भी संस्था से पढ़ाई कर रहे हैं। जैसे जैसे इस फॉर्म को भरा जायेगा वैसे वैसे वो बच्चे आपके ग्रुप में जुड़ते जायेंगे जिन्होंने आपके क्षेत्र को भरा होगा। जब भी आपके ग्रुप में कुछ बच्चो का समूह होगा तो हमारी टीम आपसे बात करके आगे की कारवाही के बारे मे बताएगी।

TEAM 2: PANELIST

समाज के जो बंधू अच्छे पद पर कार्यरत है या जिन्होंने अच्छे लेवल पर अपने व्यवसाय को स्थापित किया है या किसी भी क्षेत्र में विशेष जानकारी/योग्यता रखते है, उनके लिए एक पैनल तैयार किया है। जो बंधू अपनी योग्यता और अनुभव को समाज सेवा में लगाना चाहते है वो https://rawarajput.in/panelist पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, अपना पद और अनुभव को भरकर हमे भेज सकते हैं।
फॉर्म को भरने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन व्हाट्सप्प मैसेज आएगा और आप हमारे पैनेलिस्ट ग्रुप पर आ जायेंगे।
जैसे जैसे क्षेत्रीय कोर्डिनेटर के ग्रुप में बच्चे जुड़ते रहेंगे वैसे वैसे हमारे पैनेलिस्ट ग्रुप में सूचना डलती रहेगी। जब भी किसी क्षेत्र में मीटिंग होगी तो उस समय जिन भी पैनेलिस्ट के पास समय होगा, हमारी टीम उनको कोर्डिनेटर क्षेत्र तक ले जाएगी।

बच्चो के साथ काउंसलिंग में जो भी डिस्कशन होगा वो पूर्णतया पैनेलिस्ट के ऊपर होगा जिसमे जितना अच्छे से बच्चो को गाइड किया जायेगा उतना ही अच्छा परिणाम मिलेगा। पैनेलिस्ट टीम बच्चो के अनुसार जिन जिन भी क्षेत्रो से सम्बंधित पठन पाठन की सामग्री (जैसे लाइब्रेरी, पुस्तके, खेल सम्बंधित सामग्री, स्वास्थ्य सम्बंधित, नैतिक शिक्षा सम्बंधित, अकादमिक या प्रतियोगी परीक्षा सम्बंधित या अन्य कोई..) के लिए बोलेंगी वो हम लोग कोर्डिनेटर के माध्यम से बच्चो को मुहैया करवाएंगे।

आप सभी से निवेदन है कि कृपया उन बंधुओ को नीचे दिया गया लिंक भेजे जो समाज के लिए अपनी योग्यता/अनुभव को शेयर करना चाहते हैं
लिंक : https://rawarajput.in/panelist
नोट : पैनेलिस्ट किसी भी समाज से हो सकते हैं।

TEAM 3: EXPERTS/TEACHERS

पैनेलिस्ट के अनुसार जिन जिन क्षेत्रो में बच्चो को शिक्षकों या अनुभवी लोगो की जरुरत होगी उनके अनुसार कोर्डिनेटर से संपर्क करके ये सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। ये प्रक्रिया समय समय पर सम्बंधित भाइयो के साथ पूरी करके कर ली जाएगी।

जो भाई समाज के बच्चो को अपनी सेवा देना चाहते है तो वो अपने क्षेत्र का चयन करके अपनी जानकारी https://rawarajput.in/experts पर क्लिक करके दे सकते हैं। जिन जिन क्षेत्रो में जरुरत होती रहेगी उनमे एक्सपर्ट/शिक्षकों के सेवा लेने के लिए हमारी टीम, कॉर्डिनेटर्स के माध्यम से संपर्क करेंगी।

अभी ये एक Structure तैयार किया गया है जो समय समय पर अनुभवी भाइयो के अनुसार Improve किया जाता रहेगा। किसी भी जानकारी सम्बंधित आप लोग मुझे 9667328138 पर संपर्क कर सकते हैं।

counselling Name Date
1. Harsh 12/04/2024
2. Rohan 12/05/2023
3. Shiva 09/05/2023
STUDENT REGISTER FORM

PART 1


PART 2


PART 3


PART 4


YOU ARE VISITOR NO : 236174